Advertisement

अभिनेता आलोक नाथ ने विनता नंदा को भेजा मानहानि का नोटिस, जांच कराने की अपील

मशहूर टीवी शो 'तारा' की लेखिका और निर्माता विनता नंदा द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को चुनौती देते...
अभिनेता आलोक नाथ ने विनता नंदा को भेजा मानहानि का नोटिस, जांच कराने की अपील

मशहूर टीवी शो 'तारा' की लेखिका और निर्माता विनता नंदा द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को चुनौती देते हुए अभिनेता आलोक नाथ कोर्ट पहुंच गए हैं। आलोक नाथ ने पुलिस से उन पर लगाए गए आरोपों और विनता नंदा की गई सोशल मीड‍या पोस्‍ट की जांच कराने की अपील की है। साथ ही विनता नंदा को मानहानि का नोटिस भी भेजा है।

बॉलीवुड में मीटू कैंपेन के तहत महिला कलाकार अपने साथ हुए शोषण और गलत व्‍यवहार का खुलासा कर रही हैं। इसकी शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्‍ता ने की थी। उन्‍होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे। बाद में विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर दो दशक पहले उनके साथ हुए यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

पर्दें पर संस्कारी छवि के लिए जाने जाते हैं

अभिनेता आलोक नेता ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता। अभिनेता आलोक नाथ पर्दे पर अपनी 'संस्कारी' छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्होने टीवी सीरियल बुनियाद सहित कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad