Advertisement

रीगल में देखनी हो फिल्म तो कल आखिरी मौका

आठ दशक लंबे स्वर्णिम दौर के बाद दिल्ली का प्रतिष्ठित सिनेमाघर रीगल कल बंद हो जाएगा। इसमें दिखाई जाने वाली अंतिम फिल्म होगी अभिनेता राजकपूर की मेरा नाम जोकर और संगम। मध्य दिल्ली के कॅनाट प्लेस में स्थित रीगल के वास्तुकार थे वाल्टर स्काइज जॉर्ज। इसे वर्ष 1932 में खोला गया था। सिनेमाघर के मालिकों में से एक विशाल चौधरी ने बताया कि प्रशंसकों के अनुरोध के बाद ही उन्होंने राजकपूर की फिल्में दिखाने का निर्णय लिया।
रीगल में देखनी हो फिल्म तो कल आखिरी मौका

विशाल ने पीटीआई भाषा को बताया, प्रशंसकों के अनुरोध पर हमने अंतिम दिन राजकपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर और संगम दिखाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया, रीगल का पृथ्वीराज कपूर और उनके बेटे राजकपूर दोनों से गहरा संबध रहा है। पृथ्वीराज कपूर ने रीगल में अपने सभी नाटकों का मंचन किया और राजकूपर ने यहां अपनी सभी फिल्मों का प्रीमियर किया। थियेटर से उनका गहरा जुड़़ाव था और कई बार नरगिस जी भी उनके साथ यहां आईं।

इस समय थियेटर में अनुष्का शर्मा की फिल्म फिल्लौरी दिखायी जा रही है, शाम में यहां मेरा नाम जोकर और रात में संगम दिखाई जाएगी। थियेटर मालिकों ने इसे मल्टीप्लेक्स बनाने का निर्णय लिया है लेकिन विशाल का कहना कि इस पर अभी बातचीत चल रही है तथा इसका नवीनीकरण करने में लगभग एक साल का वक्त लग सकता है।

उन्होंने कहा, हमें 60 प्रतिशत मंजूरी मिल गई है लेकिन किसी भी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला के साथ करार नहीं हुआ है। हम जोरदार वापसी करना चाहते हैं और अपने दर्शकों को यादगार अनुभव देना चाहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad