Advertisement

महेश भट्ट को मिली वसूली और आलिया पर अटैक की धमकी

फिल्मकार महेश भट्ट को एक अज्ञात व्यक्ति ने वसूली के लिए फोन किया और उनकी बेटी एवं अभिनेत्री आलिया भट्ट को नुकसान पहुंचाने की धमकी भी दी।
महेश भट्ट को मिली वसूली और आलिया पर अटैक की धमकी

    पुलिस ने भाषा को बताया कि इस मामले में जुहू पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मुंबई अपराध शाखा का जबरन वसूली विरोधी प्रकोष्ठ इसकी जांच कर रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के एक अज्ञात व्यक्ति ने कथित तौर पर निर्माता-निर्देशक को 50 लाख रुपये की मांग करते हुए फोन किया एवं व्हाट्सएप पर संदेश भी भेजा। साथ ही फोन करने वाले ने उन्हें इस बात की धमकी भी ‌दी कि मांग पूरी न होने पर वह उनकी अभिनेत्री बेटी आलिया भट्ट को नुकसान पहुंचा सकता है।

भट्ट ने ट्वीट किया, आश्चर्यचकित.. वसूली एवं परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए फोन.. महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रही है।

   पुलिस उपायुक्त अशोक डूंडे ने कहा, जुहू पुलिस थाने में जबरन वसूली के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जबरन वसूली विरोधी प्रकोष्ठ मामले की जांच कर रहा है। अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है लेकिन जांच प्रगति पर है।

   महेश भट्ट सारांश, अर्थ, नाम, काश, डैडी, आशिकी जैसी कई सफल फिल्मों के लिए विभिन्न पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।

   उनकी बेटी पूजा भट्ट और आलिया भट्ट दोनों ही बॉलीवुड अदाकाराएं हैं।

एजेंसी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad