Advertisement

एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे रजनीकांत, फिल्म का पोस्टर लॉन्च

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका निभाने के लिए तैयार हो गए हैं। इससे पहले भी वे कई फिल्मों में गैंगस्टर का रोल निभा चुके हैं। रजनीकांत अब अपनी अगली फिल्म 'काला करिकालन' में एक बार फिर इसी रोल में नजर आएंगे। आज 'काला करिकालन' फिल्म का पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है।
एक बार फिर गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे रजनीकांत, फिल्म का पोस्टर लॉन्च

पा रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म 'काला करिकालन' के प्रोड्यूसर धनुष ने ट्विटर पर फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया। इससे पहले भी रजनीकांत, पा रंजीत के साथ फिल्म 'कबाली' में भी काम कर चुके हैं। फिल्म 'काला करिकालन' में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में होंगी। वहीं, संतोष नारायण फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेंगे। फिल्म की शूटिंग 28 मई से शुरु होने वाली है।

 

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en-gb"><p lang="de" dir="ltr">Wunderbar films presents .. superstar Rajinikanth in and as <a href="https://twitter.com/hashtag/thalaivar164?src=hash">#thalaivar164</a> <a href="https://t.co/rUrMWCYNkJ">pic.twitter.com/rUrMWCYNkJ</a></p>&mdash; Dhanush (@dhanushkraja) <a href="https://twitter.com/dhanushkraja/status/867597451435270144">25 May 2017</a></blockquote>
<script async src="//platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

गौरतलब है कि कि ये वही फिल्म है जिसको लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। खुद को हाजी मस्तान का गोद लिया हुआ बेटा बताने वाले सुंदर शेखर ने उन्हें नोटिस भेजा था कि उनके पिता को फिल्म में स्मगलर और डॉन के रूप में ना दिखाया जाए। इसके बाद फिल्म मेकर्स ने सभी बातें साफ करते हुए कहा था कि फिल्म का हाजी मस्तान की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad