Advertisement

संजय की बायोपिक में सुनील दत्त की भूमिका निभाएंगे जैकी श्रॉफ

संजय दत्त के जीवन पर बनने जा रही फिल्म के लिए जैकी श्रॉफ ने दिग्गज अभिनेता सुनील दत्त की भूमिका निभाने के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया है। हालांकि उन्होंने अभी फिल्म साइन नहीं की है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में रणबीर कपूर होंगे और जैकी उनके पिता सुनील दत्त की भूमिका में होंगे।
संजय की बायोपिक में सुनील दत्त की भूमिका निभाएंगे जैकी श्रॉफ

जैकी ने पीटीआई भाषा को बताया, मैंने सुनील दत्त साहब के किरदार के लिए लुक टेस्ट दिया है। यह मेरे लिए बड़ी बात है कि उन्होंने इस किरदार के लिए मेरे बारे में सोचा। निभाने के लिहाज से यह एक मुश्किल किरदार है। मैं कोशिश करूंगा कि मैं उन जैसा न दिखूं। मैं उनके व्यवहार को अपनाने की कोशिश करूंगा।

जैकी ने कहा, मैं उनसे (सुनील दत्त) एक-दो बार मिला हूं। पहली बार मैं उनसे तब मिला था, जब बाबा (संजय दत्त का प्यार का नाम) ने मेरा परिचय उनसे कराया। हमारे बीच सामान्य बातचीत हुई। जैकी ने कहा कि हिरानी ने उनके लुक टेस्ट की तस्वीरें संजय को दिखाईं और संजय को ये पसंद आईं।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार, सुनील दत्त के किरदार के लिए सुपरस्टार आमिर खान और मेगास्टार अमिताभ बच्चन से भी संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव नहीं लिया। हालांकि जैकी ने अभी फिल्म साइन नहीं की है लेकिन उनकी मानें तो यदि उनके चयन को लेकर सब ठीक रहता है तो वह अगले साल जनवरी से शूटिंग शुरू कर देंगे। फिलहाल जैकी राम गोपाल वर्मा की सरकार 3 में व्यस्त हैं। इस फिल्म में बिग बी मुख्य भूमिका में हैं।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad