पहले घोषणा की गई थी कि अभिनेत्री और मानवाधिकार कार्यकर्ता जोली लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से बतौर अतिथि शिक्षक जुड़ी हैं और अब पत्रिका में बताया गया है कि वे एलएसई के अनुषांगी जॉर्जटाउन में भी अतिथि शिक्षिका होंगी। इस अमेरिकी संस्थान में वे किस पद पर होंगी अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि जॉर्जटाउन इंस्टीट्यूट फॉर वुमन, पीस एंड सिक्युरिटी की एंबेसेडर मेलाना वेरवीर ने मई में 41 वर्षीय अभिनेत्री से इस बाबत चर्चा की थी।
वेरवीर ने एक वक्तव्य में कहा था, लंदन के हाल के दौरे में मेरी मुलाकात एंजेलिना जोली से हुई। हम एंजेलिना और पूर्व विदेश मंत्री हेग के भविष्य में जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं। एलएसई में एंजेलिना महिला, शांति और सुरक्षा पर आधारित एक साल के नए एमएससी पाठ्यक्रम के छात्रों को संबोधित करेंगी। यह पाठ्यक्रम साल 2017 के अकादमिक वर्ष से शुरू हो जाएगा।