हॉलीवुड के गलियारों से ऐसी खबर सामने आई है कि जिससे पढ़कर लाखों बीबर फैंस का दिल टूट जाएगा। अमेरिकन सिंगर और एक्टर जस्टिन बीबर ने मॉडल और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैली बाल्डविन शादी के बंधन में बंध गए है।
एक नज़दीकी सूत्र ने पीपल से इस बात की पुष्टि की। दोनों कपल जल्द अपने परिवार को दोस्तों के साथ इसे सेलिब्रेट करेंगे। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, जस्टिन और हैली को कोर्टहाउस के बाहर स्पॉट किया गया था। जुलाई के महीने में दोनों कपल ने सगाई थी, जसिकी तस्वीर सॉरी सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा की थी।
कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर ने मंगेतर हैली बाल्डविन को सगाई की अंगूठी पहनाई है। इस अंगूठी की कीमत पांच लाख डॉलर है।(3,42,48,350 रु ) वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, बीबर न्यूयॉर्क के सोलो एंड कंपनी के मालिक ज्वेलर जैक सोलो से मिले और अपनी मंगेतर बाल्डविन को उम्दा सगाई की अंगूठी दी।