दिग्गज हॉलीवुड एक्टर क्रिश्चियन बेल को लगता है कि संस्कृति तब और ज्यादा समृद्ध होगी जब सब कुछ केवल श्वेतों के हाथ में नहीं रहेगा।
अपनी नई फिल्म “होस्टाइल्स” पर बात करने के लिए एओएल के साथ हुई एक पैनल चर्चा के दौरान फिल्म ‘डार्क नाइट’ और ‘मशीनिस्ट’ जैसी फिल्मों के अभिनेता ने हॉलीवुड को और अधिक विस्तृत बनाने का पक्ष लिया जो हर किसी को फायदा पहुंचाए।
बेल ने कहा, “हमारी संस्कृत उस दिन और अधिक समृद्ध हो जाएगी जिस दिन हम यह कहना बंद कर देंगे कि देखो, सारी सत्ता श्वेतों के हाथों में हैं।”
उन्होंने कहा, “चाहे फिर वह हॉलीवुड की बात हो या फिर वाशिंगटन की। हम हॉलीवुड में बहुत सी बेहतर फिल्में लाने वाले व बहुत दिलचस्प कहानियां बताने वाले हैं और अमेरिका वह अमेरिका बनेगा जो वह विश्व के बाकी देशों की नजरों में हैं जो इसे अद्भुत बनाता है।”