Advertisement

एमटीवी ने खास अंदाज में दी प्रिंस को दी श्रद्धांजलि

प्रतिष्ठित गायक प्रिंस की गुरूवार को अकस्मात निधन के बाद टीवी नेटवर्क एमटीवी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए अपने तयशुदा कार्यक्रमों का प्रसारण छोड़कर एक विशेष कार्यक्रम का प्रसारण किया।
एमटीवी ने खास अंदाज में दी प्रिंस को दी श्रद्धांजलि

 

 

एस शोबिज की रिपोर्ट के अनुसार, नेटवर्क ने पर्पल रेन से चर्चित गायक के संगीतमय कॅरियर से जुड़े उनके म्युजिक वीडियो का प्रसारण किया। इतना ही नहीं पूरे दिन के लिए चैनल ने अपने लोगो का रंग बदल कर बैंगनी कर दिया। नेटवर्क की ओर से जारी बयान के अनुसार, एमटीवी बेहद सदमे में है और इस खबर पर उसे विश्वास नहीं हो रहा कि दुनिया इतनी जल्दी और अकस्मात प्रिंस रोजर्स नेलसन (57) को खो चुकी है।

 

वीएच। भी सप्ताहांत में कुछ इसी तरह के कार्यक्रम का प्रसारण करके प्रिंस को श्रद्धांजलि देगा। बहरहाल, प्रिंस की मौत के कारणों की जांच जारी है और पुलिस उनकी मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही है। अमेरिकी राष्टपति बराक ओबामा, ओप्रा विन्फ्रे, पॉप स्टार मारिया केरी और मडोना जैसी हस्तियों ने दिवंगत गायक को श्रद्धांजलि दी। मारिया ने पेरिस में अपने एक कंसर्ट के दौरान अपने दिवंगत मित्र को भावनात्मक श्रद्धांजलि दी। बिलबोर्ड के अनुसार, पर्पल रेन के आइकन रहे प्रिंस गुरूवार को मिनेसोटा स्थित अपने पेसली पार्क घर में मृत पाए गए। उनकी मौत की खबर से उनके प्रशंसकों, दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है और इनमें से कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना जाहिर की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad