Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का एक्शन, सोशल मीडिया से 1,752 पोस्ट हटाने का निर्देश दिया

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों को नोटिस भेजकर उनसे कुल 1,752 ऐसे...
महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी का एक्शन,  सोशल मीडिया से 1,752 पोस्ट हटाने का निर्देश दिया

महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न सोशल मीडिया मंचों को नोटिस भेजकर उनसे कुल 1,752 ऐसे पोस्ट हटाने को कहा है, जिनमें फर्जी खबरें हैं और जिनका उद्देश्य मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा करना है. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा चिह्नित किये जाने के बाद इनमें से 300 से अधिक पोस्ट हटा दिये गये. ये नोटिस सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 79(3)(बी) के तहत भेजे गए, जो कानून प्रवर्तन एजेंसियों को किसी भी ऐसी सामग्री को हटाने का आदेश देने का अधिकार देता है, जिसका उपयोग गैरकानूनी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है.

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. इन आपत्तिजनक पोस्ट में से 143 फेसबुक पर, 280 इंस्टाग्राम पर, 1,296 एक्स पर, 31 यूट्यूब पर और दो अन्य सोशल मीडिया मंच पर पाई गईं. विज्ञप्ति में कहा गया है कि फेसबुक ने अब तक 16 पोस्ट हटा दिए हैं, जबकि 127 और पोस्ट पर कार्रवाई का इंतजार है, वहीं नोटिस भेजे जाने के बाद इंस्टाग्राम ने 29, एक्स ने 251 और यूट्यूब ने पांच पोस्ट हटा दिए हैं.

विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि निर्वाचन आयोग के 'सी-विजिल' ऐप पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 420 शिकायतें प्राप्त हुईं, इनमें से 414 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया. सबसे अधिक निपटारे ठाणे जिले में हुए. विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस सप्ताह की शुरुआत में आचार संहिता लागू होने के बाद से नकदी, मादक द्रव्य, शराब और महंगे उपहारों के रूप में 10.64 करोड़ रुपये की सामग्री बरामद की गई है.

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad