बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल चरम पर है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने रैलियां कर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की। महागठबंधन और एनडीए के नेताओं में जुबानी जंग जारी है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज अपना अलग चुनावी घोषणापत्र जारी किया है।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजद का घोषणा पत्र जारी किया है। राजद के घोषणा पत्र को ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ नाम दिया गया है। इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव और पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। घोषणापत्र में रोजगार, कृषि, उद्योग, उच्च शिक्षा, महिला सशक्तिकरण से लेकर स्मार्ट गांव तक पर जोर दिया गया है। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह, पंचायती राज, स्वास्थ्य सेवा, खेल नीति सहित कुल 17 मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है।
घोषणापत्र जारी करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख स्थाई नौकरियों पर मुहर लगाई जाएगी। साथ ही रोजगार और स्वरोजगार में नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा।
इससे पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार सुबह सीएम नीतीश को सीधी और खुली चुनौती दी। ट्वीट कर कहा कि सीधी और खुली चुनौती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संपूर्ण बिहार में किसी एक ऐसे थाने और प्रखंड कार्यालय का नाम बतायें जहां बिना चढ़ावे यानि बिना रिश्वत के कोई कार्य होता है? अगर मेरी बात गलत और इसमें कोई संदेह है तो अपने भाषण में ज़रा एक बार पब्लिक से पूछ लीजिएगा, जवाब मिल जाएगा।