Advertisement

पूर्णिया: आरजेडी के पूर्व नेता की हत्या मामले में तेजस्वी और तेजप्रताप समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। पूर्णिया ज़िले में...
पूर्णिया: आरजेडी के पूर्व नेता की हत्या मामले में तेजस्वी और तेजप्रताप समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बिहार में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को बड़ा झटका लगा है। पूर्णिया ज़िले में रविवार को राजद के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या किए जाने के संबंध में राजद नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल साधु समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

जानकारी के मुताबिक, आरजेडी के पूर्व नेता शक्ति मलिक की हत्या मामले में बिहार पुलिस ने रविवार को पार्टी के शीर्ष नेता तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव और अनिल कुमार साधु समेत 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

गौरतलब है कि रविवार की सुबह पूर्णिया में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व प्रदेश सचिव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उस वक़्त घर में केवल बच्चे और पत्नी के अलावा ड्राइवर ही था। आनन फानन में शक्ति को सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पूर्णिया के डीएसपी ने बताया, "तीन नक़ाबपोश व्यक्तियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।"

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad