Advertisement

ब्राजील की भारत के आकाश डिफेंस सिस्टम में रुचि, पीएम मोदी की यात्रा से पहले बातचीत

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और...
ब्राजील की भारत के आकाश डिफेंस सिस्टम में रुचि, पीएम मोदी की यात्रा से पहले बातचीत

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान आकाश एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया। अब ब्राजील ने इस स्वदेशी हथियार में रुचि दिखाई है। यह खबर न्यूज18 की एक रिपोर्ट से सामने आई। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में होंगे। वे ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ब्राजील के साथ रक्षा सहयोग पर चर्चा होगी। ब्राजील आकाश डिफेंस सिस्टम, गरुड़ तोपें, और समुद्री निगरानी प्रणालियों में दिलचस्पी रखता है। वह युद्धक्षेत्र में सुरक्षित संचार और स्कॉर्पीन पनडुब्बियों के रखरखाव में भी सहयोग चाहता है। 

ऑपरेशन सिंदूर मई 2025 में शुरू हुआ। यह 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। भारत ने पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। भारतीय सेना ने आकाश सिस्टम की मदद से 50 से ज्यादा पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया। 

आकाश मिसाइल सिस्टम भारत के डीआरडीओ ने बनाया है। यह 25-45 किमी की रेंज में हवाई खतरों जैसे ड्रोन, मिसाइल और लड़ाकू विमानों को रोक सकता है। इसकी गति मैक 1.8 से 2.5 है। यह चलते-फिरते प्लेटफॉर्म पर काम करता है। ऑपरेशन सिंदूर में इसने अपनी ताकत साबित की। 

ब्राजील के साथ भारत रक्षा उत्पादन में साझेदारी भी चाहता है। विदेश मंत्रालय के सचिव पी. कुमारन ने कहा, “हम संयुक्त अनुसंधान और प्रशिक्षण पर काम करेंगे।” ब्राजील की कंपनी एंब्रेयर के साथ विमान उद्योग में सहयोग की संभावना है। इसके अलावा, दोनों देश हरित ऊर्जा के लिए परमाणु सहयोग पर भी बात करेंगे। 

मोदी की यात्रा में भारत और ब्राजील के बीच रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी। यह मेक इन इंडिया की सफलता है। आकाश सिस्टम पहले ही आर्मेनिया को निर्यात हो चुका है। अब ब्राजील जैसे देशों की रुचि भारत के रक्षा क्षेत्र को वैश्विक मंच पर ले जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad