Advertisement

दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस निकालेगी 'प्रतिज्ञा रैली', बवाना से होगी शुरुआत

कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के पहले चरण के तहत दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में...
दिल्ली के 7 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस निकालेगी 'प्रतिज्ञा रैली', बवाना से होगी शुरुआत

कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के पहले चरण के तहत दिल्ली के सभी सातों लोकसभा क्षेत्रों में ‘‘प्रतिज्ञा’’ रैलियां निकालेगी और इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिमी संसदीय क्षेत्र के बवाना से होगी।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली कांग्रेस प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को कहा कि रविवार को अपराह्न तीन बजे बवाना में रैली निकाली जाएगी और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के दिल्ली प्रभारी दीपक बावरिया इसे संबोधित करेंगे।
 
 
लवली ने यह भी बताया कि पार्टी द्वारा ‘‘जवाब दो, हिसाब दो’’ अभियान भी चलाया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad