Advertisement

24 घंटे में 1409 नए मामले, देश के 78 जिले हुए कोरोना मुक्तः स्वास्थ्य मंत्रालय

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे...
24 घंटे में 1409 नए मामले,  देश के 78 जिले हुए कोरोना मुक्तः स्वास्थ्य  मंत्रालय

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देशभर में 1409 नए मामले सामने आए हैं और कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 21,393 हो गई है। बीते 24 घंटे में 380 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसी के साथ संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 4257 हो गई है। आज देश में 12 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों से कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं अब देश में 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे भी हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं, covid19india.org के मुताबिक, देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21,370 हो गई है। इनमें 16,319 एक्टिव केस हैं जबकि 4,370 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 681 हो गई है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि राज्यों की बात करें तो सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां 5652 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। 269 लोगों की मौत हुई है और 789 मरीज ठीक हुए हैं।  

33 गुणा बढ़ी टेस्टिंग

पर्यावरम सचिव सी के मिश्रा ने कहा कि भारत में लॉकडाउन का एक महीना पूरा हो गया है। इस दौरान टेस्टिंग 33 गुना बढ़ी है और देश में कोरोना से स्थिति बहुत ज्यादा नहीं बिगड़ी है। 23 मार्च को देश भर में 14,915 टेस्ट किए गए। अब तक 5 लाख से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। हमने टेस्टिंग को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। साथ ही टेस्टिंग की क्षमता को बढ़ाने की कोशिश हो रही है। 

कृषि कार्यो को दी मंजूरी

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि देश में ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था की गति बनाए रखने के लिए कृषि कार्यों की मंजूरी दी है। इसके अलावा सीनियर सिटीजन की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं, शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों को छूट प्राप्त है। छात्रों के लिए शैक्षिक किताबों की दुकानों और गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली केपंखों की दुकानों को खोलने की मंजूरी दी गई है।

हरियाणा में 6 नए मामले सामने आए

छह नए मामले सामने आने के बाद हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 270 पहुंच गया है। इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी भी नूंह जिले में ही सबसे ज्यादा 31 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, क्योंकि मरीजों का आंकड़ा इसी जिले में टॉप पर था। वहीं राहत की बात यह है कि आज 6 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं। हरियाणा के चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, करनाल, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर में अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं बचा है।

दिल्ली के जहांगीरपुरी की एक गली में 46 कोरोना पॉजिटिव, इलाका सील

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।. इलाके के एच ब्लॉक की गली के ये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एच ब्लॉक की तीन गलियों को सील कर दिया गया है।

दिल्ली में  कोविड-19 के मामले बढ़कर 2248 हो गए हं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 92 मामले सामने आए हैं, एक मौत हुई है और 113 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। अब तक कुल 724 इलाज के बार रिकवर हो चुके हैं और 48 लोगों की मौत हुई है। बुधवार को साउथ वेस्ट दिल्ली के लाडो सराय के दो इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया। इसके बाद दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 89 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad