गुजरात के अहमदाबाद में 2008 के सीरियल ब्लास्ट केस के दोषियों को सजा पर बहस पूरी हो चुकी है। आज विशेष अदालत ने इस मामले में सजा सुनाई। इस मामले में विशेष अदालत ने 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनाई है। इसके अलावा अदालत ने 11 अन्य दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है।
बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में हुए 21 सीरियल ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इन धमाकों की गूंज से हर कोई स्तब्ध था।
इस मामले में सजा के ऐलान से पहले अभियोजन पक्ष ने कोर्ट से सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है वहीं बचाव पक्ष ने कम से कम सजा की अपील कोर्ट में की।
गौरतलब है कि अहमदाबाद विस्फोट मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एआर पटेल ने 8 फरवरी को फैसला सुनाते हुए 49 आरोपियों को दोषी करार दिया था। अदालत ने 77 में से 28 आरोपियों को बरी कर दिया था। अब विस्फोट मामले में 49 दोषियों की सजा पर बहस पूरी हो गई है। हालांकि कोर्ट ने अभी सजा का ऐलान नहीं किया है।