Advertisement

कोरोना से दुनिया भर में अब तक 2,28,000 से अधिक मौत, अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2,502 ने गंवाई जान

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28...
कोरोना से दुनिया भर में अब तक 2,28,000 से अधिक मौत, अमेरिका में बीते 24 घंटे में 2,502 ने गंवाई जान

दुनिया वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से लगातार जूझ रही है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या दो लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 32 लाख 20 हजार को पार कर गई है। जबकि दस लाख 355 लोग ठीक हो चुके हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 32 लाख 20 हजार 346 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2 लाख 28 हजार 236 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 10, 00,355 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 61 हजार को पार कर गई है और 10 लाख 64 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।

अमेरिका में 24 घंटे में 2,502 की मौत

कोरोना वायरस का कहर अमेरिका में जारी है। इस महामारी की वजह से अमेरिका में अब तक 61 हजार 669 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में 2,502 लोगों की जान गई है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अमेरिका में 24 घंटे में मौत का ये सबसे ज्यादा आंकड़ा है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में 10 लाख 64 हजार 572 लोग आ चुके हैं, जो किसी भी देश में सबसे अधिक हैं।

अमेरिका में कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर न्यूयॉर्क में बरपाया है। यहां पर अब तक 18 हजार 76 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में अब तक 60 लाख से अधिक लोगों का कोरोना वायरस का टेस्ट हो चुका है। 

मित्र देशों के साथ मिलकर कर रहे काम: पोम्पिओ

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा है कि हम ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य और वियतनाम में अपने दोस्तों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि हम वैश्विक अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाना शुरू करने के लिए सूचना और सर्वोत्तम प्राथमिकताओं को साझा कर सकें। इसका एक उदाहरण भारत है, जिसने महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति के निर्यात पर प्रतिबंध हटाया है, जो कोरोना मरीजों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा से संबंधित है।

स्पेन में 325 और लोगों की मौत

स्पेन में कोरोना वायरस से 325 और लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बुधवार को 24,275 हो गई। संक्रमितों की तादाद 2,12,000 है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में वही मामले शामिल हैं, जिनकी पुष्टि अति विश्वसनीय प्रयोगशाला परीक्षण से हुई है। यह परीक्षण व्यापक स्तर पर नहीं किया जा रहा है। अधिकारी चाहते हैं कि चरणबद्ध तरीके से सामाजिक और आर्थिक जीवन बहाल किया जाए। इसकी गति इस बात पर निर्भर करती है कि अलग अलग प्रांत और द्वीप स्वास्थ्य संकट को लेकर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने मंगलवार को अपनी योजना का ऐलान किया था। शनिवार से व्यक्तिगत कसरत, नाई तथा अन्य व्यक्तिगत सेवाओं के खुलने की इजाजत है लेकिन इनके लिए पहले से समय लेना होगा। अधिकतर स्थानों पर कुछ दुकानें 11 मई से खुलेंगी और आउट डोर कैफे को भी इजाजत होगी। साथ में चर्च में प्रार्थना और मस्जिद में नमाज़ की भी इजाजत होगी लेकिन वे अपनी क्षमता से केवल एक तिहाई लोगों को ही जमा कर सकते हैं।

सिंगापुर में 690 नए मामले सामने आए

सिंगापुर में बुधवार को कोरोना के 690 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 690 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,641 हो गई है। इनमें से अधिकांश विदेशी हैं।

पाक में संक्रमितों की संख्या 14,885 हुई, मृतकों का आंकड़ा 327

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 14,885 हो गई है जबकि महमारी से मरने वालों की तादाद 327 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने बुधवार को बताया कि संक्रमण से 3,425 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 129 रोगियों की हालत गंभीर हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पंजाब में कोरोना वायरस के 5,827, सिंध में 5,291, खैबर-पख्तूनख्वा में 2,160, बलूचिस्तान में 915, गिलगित-बाल्तिस्तान में 330, इस्लामाबाद में 297 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 65 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 1,65,911 नमूनों की जांच की गई हैं जिनमें से 8,530 नमूनों की जांच 28 अप्रैल को की गई थी।

थरपारकर जिले के उपायुक्त शहजाद ताहिर ने बताया कि सिंध प्रांतीय विधानसभा के अहम हिंदू सदस्य राणा हमीर सिंह मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। सिंध में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने की कोशिश के तहत रमजान के महीने में सभी धार्मिक सभाओं पर रोक लगा दी गई है।

जापान में आपातकाल बढ़ाने की मांग

टोक्यो की गवर्नर यूरिको कोइको ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में जारी आपातकाल की अवधि बढ़ाने की बुधवार को मांग की। इसके तहत लोगों को घर में रहना और सामाजिक दूरी बनाए रखना होता है। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि टोक्यो में अब भी स्थिति गंभीर बनी हुई है, इसलिए मैं चाहूंगी यह (आपातकाल) अभी जारी रहे। जापान में वायरस के कारण जान गंवाने वाले 400 लोगों में से 100 टोक्यो के थे। आपात स्थिति छह मई को खत्म हो रही है।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad