Advertisement

महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कोरोना से 24 घंटे में 287 की मौत, देशभर में आए 45,654 नए मामले

 देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से महाराष्ट्र, दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में 287...
महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में कोरोना से 24 घंटे में 287 की मौत, देशभर में आए 45,654 नए मामले

 देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से महाराष्ट्र, दिल्ली तथा पश्चिम बंगाल में 287 लोगों की मौत हुयी है, जो इस अवधि में देशभर में हुई कुल मौतों  का 51.45 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 45,654 नये मामले सामने आये और इसके बाद इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 85,07,754 हो गयी। वहीं 559 मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 1,26,121 तक पहुंच गया। देश में अब तक 78,68,968 लोग इससे ठीक हुए हैं। देश में इस समय कोरोना के 5,12,665 सक्रिय मामले हैं।

दिल्ली में पिछले कुछ रोज से हर दिन पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 6953 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में 79 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में अब कोरोना से संक्रमण के 40258 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में पहली बार कोरोना के एक्टिव केस 40 हजार के पार पहुंच गए हैं. इनमें होम आइसोलेशन में 24100 संक्रमित हैं।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 5,092 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,19,858 पहुंच गयी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 8,232 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 15,77,322 हो गयी है तथा 110 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,240 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर में आंशिक वृद्धि के साथ 91.71 फीसदी हुई जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad