दिल्ली में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। गुरुवार को दिल्ली में तीसरी लहर के सबसे ज्यादा केस आए हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 28,867 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, 31 लोगों की मौत हो गई। पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 29.21 फीसदी हो गया है। इससे पहले दिल्ली में पिछले साल 20 अप्रैल को 28,395 मामलों आए थे।
आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार की पॉजिटिविटी रेट 3 मई के बाद सबसे ज्यादा है, जब यह 29.6 फीसदी थी। बुधवार को, दिल्ली में 40 मौतें हुई थीं, जो पिछले साल 10 जून के बाद सबसे अधिक थी, जब 44 मौतें दर्ज की गई थीं।
पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,62,212 की वृद्धि हुई है। सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले टॉप 5 राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। बीते दिसंबर महीने में डब्ल्यूएचओ की 'सुनामी' वाली चेतावनी अब दिल्ली समेत पूरे भारत में सही होती दिख रही है। दुनियाभर में अब एक दिन में 20-25 लाख से ज्यादा नए संक्रमित सामने आ रहे हैं। अमेरिका में ही इस वक्त 1.5 लाख से ज्यादा मरीज भर्ती हैं।