दिल्ली में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1510 हो गई है और 28 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को 366 नए मामले सामने आए। लगातर बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को चार नए इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। इसके साथ अब यह संख्या 47 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली सरकार की ओर से आठ नए हॉट स्पॉट घोषित किए गए थे। सरकार ने इन सभी इलाकों को सील कर दिया है और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। अब इन इलाकों में ना तो कोई बाहर का जा सकेगा, ना ही कोई अंदर से बाहर आ सकेगा।
ये इलाके किए गए सील
- बालाजी अपार्टमेंट, संतरनगर, बुराड़ी, दिल्ली- 110084
- ए-1बी/75ए, कृष्णा अपार्टमेंट पश्चिम विहार के आसपास के इलाके, दिल्ली- 110063
- ए- 280 जेजे कॉलोनी, मादीपुर के आसपास के इलाके दिल्ली- 110063
- 36/4 ईस्ट पटेल नगर के आसपास के इलाके, दिल्ली- 110008
इलाके होंगे सेनेटाइज
आज सील किए गए इलाकों में तीन पश्चिमी दिल्ली के हैं और एक इलाका सेंट्रल दिल्ली का है। हॉटस्पॉट घोषित किए गए सभी इलाके में कोरोना का कोई न कोई मामला सामने आया है। कोरोना के मामले पॉजिटिव आने के बाद सरकार ने उन घरों के आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। जिससे कोरोना का संक्रमण आगे ना बढ़े। साथ ही आसपास के लोगों का पता करके उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा। सरकार इन इलाकों को सेनेटाइज भी कराएगी।
देश में कोरोना के मामले दस हजार के पार
कोविड19इंडियाडॉटओआरजी के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के 10.075 मामले सामने आए हैं, जिनमें 8555 एक्टिव केस तो 1,178 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं जबकि 35 लोगों की मौत हुई है।