Advertisement

मध्य प्रदेश: चुनाव प्रचार करने निकले भाजपा विधायक को पहनाई गई जूतों की माला

उज्जैन की विधानसभा सीटों में से एक नागदा खाचरोद सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को चुनाव...
मध्य प्रदेश: चुनाव प्रचार करने निकले भाजपा विधायक को पहनाई गई जूतों की माला

उज्जैन की विधानसभा सीटों में से एक नागदा खाचरोद सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार दिलीप सिंह शेखावत को चुनाव प्रचार करना भारी पड़ गया। सोमवार को जनसंपर्क के दौरान एक युवक ने बीजेपी नेता को जूतों का हार पहना दिया। यह सब कुछ इतना जल्दी हुआ कि शेखावत कुछ समझ पाते उससे पहले युवक उन्हें जूतों का हार पहना चुका था। इस वाकये के बाद शेखावत के समर्थकों ने युवक की पिटाई कर दी।

नागदा खाचरोद की सीट पर दोबारा बीजेपी से चुनाव लड़ रहे विधायक दिलीप शेखावत जनसंपर्क के लिए निकले थे। सोमवार सुबह से लगातार जनसंपर्क कर रहे शेखावत जब शाम होते-होते एक गांव की ओर बढ़े उस दौरान शेखावत ने सोचा भी नहीं था और एक ऐसी घटना उनके साथ हो गई जो शेखावत लोगों का आशीर्वाद मांगने और उनका समर्थन जुटाने के लिए आम लोगों से मिल रहे थे। इस दौरान एक युवक जब उनसे मिलने आया तो उसने दिलीप शेखावत के गले में जूतों की माला डाल दी। हालांकि तक यह पता नहीं चल पाया है कि जूतों की माला पहनाने वाला यह युवक कौन है और कहां का है।

देखें, वीडियो-


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad