Advertisement

देश में कोरोना के कुल 44,870 केस, 1,522 लोगों की मौत, गुजरात में 24 घंटे में 29 ने गंवाई जान

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,573...
देश में कोरोना के कुल 44,870 केस, 1,522 लोगों की मौत, गुजरात में 24 घंटे में 29 ने गंवाई जान

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 2,573 नए मामले सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 1,389 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं और यह अब अपने आप में रिकॉर्ड है। रिकवरी रेट भी बढ़ा है और यह बढ़कर 27.52 फीसदी हो गया है। देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 42,836 हो गए हैं। इसमें 29,453 एक्टिव मामले हैं। अब तक इलाज के बाद 11,762 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, ovid19india.org के मुताबिक, देश में अब तक कुल 1,522 लोग कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। जबकि 44,870 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 12,410लोग ठीक भी हो चुके हैं जबकि एक्टिव मामले 30,994 हैं। पिछले 24 घंटे में 2089 मामले सामने आए हैं और 59 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में 349 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 4898 हो गए हैं। 24 घंटे में 349 नए केस सामने आए हैं। गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले सामने आए हैं और 29 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 5804 हो चुके हैं और 319 लोगों को मौत हुई है।

मुंबई में कोरोना के 510 नए मामले

मुंबई में कोरोना के 510 नए मामले सामने आए हैं और 18 लोगों की मौत हुई है। शहर में अब तक 9123 मामले सामने आ चुके हैं और 361 लोगों की मौत इस वायरस की वजह स हुई है। मुंबई के धारावी में 42 नए मामलों की पुष्टि है। इलाके में अब तक 638 केस सामने आ चुके हैं। धारावी में इस वायरस की वजह से 20 लोग जान गंवा चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में 25 नए मामले

जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 25 नए मामले सामने आए। जम्मू में 1 और कश्मीर डिवीजन में 24 मामलों की पुष्टि। केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के कुल मामले 726 हुए। इनमें से 415 ऐक्टिव मामले हैं। पंजाब में कोरोना के 130 नए मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस बढ़कर 1232 हुए। अब तक 23 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 1081 केस ऐक्टिव हैं।
हिमाचल प्रदेश में फिलहाल कोरोना का एक ऐक्टिव केस हैं, कुल 40 लोग राज्य में अब तक कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनमें से एक पीड़ित की मौत हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना के कुल 1259 मामले सामने आए हैं और 61 लोगों की मौत हुई है।

यूपी में 121 नए मामले

यूपी में कोरोना के 121 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 2766 हो गए हैं। 754 मरीज अब तक ठीक हुए। 50 लोगों की इस वायरस की वजह से मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 61 नए केस सामने आए हैं और 11 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 1259 हैं जबकि 133 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

नोएडा में 36 हुए कंटेनमेंट जोन

यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में कोरोना की वजह से बने कंटेनमेंट जोन 34 से बढ़ाकर 36 कर दी गई हैं। जिलाधिकारी के अनुसार इन इलाकों में पुलिस और प्रशासन ने जमीन पर खास किस्मो की सीमाएं बना दी हैं जो कोरोना रोगियों की मौजूदगी का संकेत करती हैं। इन कंटेनमेंट जोन को दो कैटिगरी में बांटा गया है। पहली कैटिगरी में ऐसे इलाके आएंगे जहां 400 मीटर के दायरे में एक कोरोना पॉजिटिव केस है। इस श्रेणी में नोएडा के सेक्ट र 9, सेक्टसर 19, सेक्टकर 20, सेक्टकर 45 और 48 हैं। दूसरी श्रेणी में ऐसे इलाके आएंगे जहां 1 किलोमीटर के दायरे में एक से ज्याटदा कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं। इन क्षेत्रों में नोएडा के सेक्टसर 8, सेक्टरर 5,सेक्टसर 10, सेक्टहर 15ए और सेक्टचर 15 शामिल हैं। गौतमबुद्धनगर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 179 पहुंच गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad