Advertisement

तनुश्री दत्‍ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर, जो झूठ है वो झूठ ही है

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे अभिनेता नाना पाटेकर ने...
तनुश्री दत्‍ता के आरोपों पर बोले नाना पाटेकर, जो झूठ है वो झूठ ही है

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे अभिनेता नाना पाटेकर ने इस मामले पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। आरोपों पर उन्होंने कहा, ‘जो झूठ है वो झूठ ही है।‘ 

नाना पाटेकर अभी तक राजस्थान के जैसलमेर में अपनी फिल्म हाउसफुल-4 की शूटिंग कर रहे थे।  शूटिंग पूरी कर नाना पाटेकर मुंबई लौट आए। शनिवार को वह जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया के सामने आए तो बचते नजर आए। हालांकि मुंबई में उन्होंने कैमरे के एक बार फिर सामने आ जाने पर सिर्फ इतना ही कहा, 'मैं पहले भी इस बारे में बात कर चुका हूं। जो झूठ है वो झूठ ही है।‘

छेड़छाड़ का लगाया है आरोप

तनुश्री दत्ता ने नाना पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा था कि फिल्म हॉर्न ओके प्लीज की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने डांस के दौरान एक इंटीमेट सीन की मांग की थी, जो प्रोजेक्ट में शामिल नहीं था। तनुश्री ने आगे कहा था कि उनके मना करने पर काफी ज्यादा हंगामा हुआ था और उनकी कार में तोड़फोड़ हुई थी।

मिल चुका है लीगल नोटिस

तनुश्री दत्ता ने सिर्फ नाना पाटेकर पर ही सेक्शुअल हैरेसमेंट के आरोप नहीं लगाए, बल्कि मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर भी आरोप लगाए और कहा कि विवेक अग्निहोत्री ने उनसे कपड़े उतारकर डांस करने के लिए कहा था। इन आरोपों पर तनुश्री को नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री की तरफ से लीगल नोटिस मिल चुका है। हालाकि तनुश्री दत्ता ने कहा था कि आवाज उठाने के लिए उन्हें यह सजा मिली है।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad