Advertisement

जिग्नेश मेवाणी के बाद जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद को मिली जान से मारने की धमकी

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद को जान से मारने की धमकी दी गई है। खालिद...
जिग्नेश मेवाणी के बाद जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद को मिली जान से मारने की धमकी

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र नेता उमर खालिद को जान से मारने की धमकी दी गई है। खालिद ने दिल्ली पुलिस के पास दर्ज शिकायत में कहा है कि उन्हें और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को एक शख्स ने खुद का भगोड़ा गैंगस्टर रवि पुजारी बताते हुए इस तरह की धमकी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खालिद के अनुसार धमकी देने वाले ने कहा कि वह उसकी हिट लिस्ट में है। इसके बाद छात्र नेता ने पुलिस से सुरक्षा देने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि फरवरी 2016 में भी यही शख्स उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है।

खालिद ने कहा कि मेवाणी ने भी उन्हें इस तरह की धमकी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि मेवाणी को भी पिछले दो-तीन दिनों से फोन पर धमकी दी जा रही है। इस दौरान मेरा नाम भी लिया गया। उन्होंने कहा कि मेवाणी की सूचना के बाद मैंने पुलिस से संपर्क किया और धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया।

मेवाणी ने भी शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि आज मेरे अपने नंबर पर खुद को ऑस्ट्रेलिया से रवि पुजारी बताते हुए एक शख्स ने फोन कर धमकी दी। उसने एक टेक्स्ट भी भेजा जिसमें कहा गया कि उत्तेजक भाषण देना बंद करो नहीं तो तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। इस लिस्ट में उमर खालिद भी है।

इससे पहले खालिद के पिता सैय्यद कासिम इलियास रसूल ने पुलिस में धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा था कि यदि उनका बेटा देश छोड़कर नहीं जाता है तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। यह घटना उस समय की है जब राष्ट्रोह के केस के मामले में पुलिस खालिद की तलाश कर रही थी। खालिद के साथ जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अनिर्बन भट्टाचार्य पर संसद हमले में दोषी ठहराए गए अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के खिलाफ कार्यक्रम आयोजित करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad