अहमदाबाद में 12 जून को हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच तेजी से चल रही है। हादसे की जांच कर रही विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) की टीम ने आज अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय और संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट ब्यूरो के शुरुआती आकलन और जांच के शुरुआती चरण में जुटाई गए निष्कर्षों पर आधारित है। हालांकि, रिपोर्ट में क्या है, ये अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
अहमदाबाद विमान हादसे की जांच विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) को सौंपी गई है। एएआईबी ने जांच के लिए बहु-विषयक टीम का गठन किया है। अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुसार गठित टीम का नेतृत्व डीजी एएआईबी कर रहे हैं। इस मामले में ब्लैक बॉक्स और हैंडलिंग कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) दोनों को बरामद कर लिया गया है। सीवीआर को 13 जून, 2025 को दुर्घटना स्थल पर इमारत की छत से बरामद किया गया। वहीं एफडीआर को 16 जून, 2025 को मलबे से बरामद किया गया। उनके सुरक्षित संचालन, भंडारण और परिवहन के लिए मानक संचालन प्रक्रिया तय की गई थी। अब एएआईबी ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है।
Aircraft Accident Investigation Bureau (AAIB) submits its preliminary report on the AI 171 plane crash to the Ministry of Civil Aviation and the concerned authorities. The report filed is based on the initial findings of the probe: Top sources pic.twitter.com/dTWvFY3akS
— ANI (@ANI) July 8, 2025
बता दें कि 12 जून को लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान एआई-171 अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में कुल 242 लोग यात्रा कर रहे थे। इस हादसे में एक व्यक्ति को छोड़कर विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई थी और जमीन पर मौजूद लगभग अन्य 29 लोग मारे गए थे।