सरकार ने गुरुवार को बताया कि अगले वायुसेना प्रमुख एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया होंगे। रक्षा मंत्रालय के प्रमुख सचिव ने यह जानकारी दी। वर्तमान वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। वैसे एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी उसी दिन रिटायर होने वाले थे जिस दिन बीएस धनोआ होने वाले हैं।
एयर वाइस चीफ मार्शल भदौरिया को चीफ ऑफ एयर स्टाफ बनाया गया है। नियमानुसार वे इस पद पर तीन साल तक या फिर 62 साल की आयु तक अपनी सेवाएं दे सकते हैं। हालांकि इस हिसाब से वे केवल दो साल तक ही इस पद पर बने रह पाएंगे।
कौन हैं आरकेएस भदौरिया
एयर वाइस चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया नेशनल डिफेंस एकेडमी के एलुमिनाई रहे हैं। उन्हें 4250 घंटे उड़ान का अनुभव है। उन्हें 26 तरह के लड़ाकू विमान उड़ाने का अनुभव है। भदौरिया इससे पहले मार्च 2017 से अगस्त 2018 तक साउदर्न एयर कमांड में एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ की सेवाएं दे चुके हैं।
कई पदकों से हो चुके हैं सम्मानित
36 साल के करियर के दौरान आरकेएस भदौरिया को कई पदकों से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें अति विशिष्ट सेवा पदक, वायुसेना पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं।