पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से 10 जुलाई तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। एजेंसी ने कांग्रेस नेता को मामले के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने को लेकर ताजा समन भेजा था।
3,500 करोड़ के एयरसेल-मैक्सिस सौदे में चिदंबरम की भूमिका संदिग्ध नजर आने पर उनको समन जारी किया गया था। इससे पहले उनके बेटे कार्ति चिदंबरम से भी इस मामले में पूछताछ हो चुकी है। पिछले हफ्ते उन्होंने इस मामले में ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए विशेष जज ओपी सैनी की अदालत का दरवाजा खटखटाया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें 5 जून तक राहत दी थी।