महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 49 हज़ार 447 नए संक्रमण के मामले सामने आए और 277 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 29 लाख 53 हज़ार 523 हो गई है। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटों में 9,090 नए केस और 27 लोगों की मौत हुई है। राज्य में मृत्यु दर 1.88 फीसदी है। वहीं, दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं।
अब महाराष्ट्र में मरने वालों का कुल आंकड़ा 55 हज़ार 656 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 37 हज़ार 821 रही। अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 24 लाख 95 हज़ार 315 हो गई है. फिलहाल राज्य में अब कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हज़ार 172 एक्टिव मरीज़ हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
मुंबई में भी आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आए. आज शहर में 9 हज़ार 90 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए औरन 27 लोगों की मौत हो गई।. शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 हज़ार 322 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं।
पुणे सिटी पुलिस के संयुक्त आयुक्त रवींद्र शिस्वे ने बताया कि आज से पुणे शहर में सभी मॉल और सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, खाने की दुकानें आदि बंद हैं। शाम 6 बजे से कर्फ्यू लागू है। जरूरी सेवाओं के लिए ट्रैवल करने की अनुमति होगी। जगह-जगह ट्रैफिक प्वाइंट बनाए गए हैं।
महाराष्ट्र स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि रज्य में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी राज्य बोर्ड के छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाएगा। जल्द ही कक्षा 9 और 11 के छात्रों के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।
दिल्ली एम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रो. संजीव सिन्हा ने कहा है कि दिल्ली और महाराष्ट्र में लोग कोविड 19 के प्रोटोकॉल का ठीक से पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण वहां के मामलों में उछाल देखा जा सकता है। योग्य लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवानी चाहिए, यह पूरी तरह से सुरक्षित है।
दिल्ली में कोरोना के 3567 नए मामले सामने आए हैं और 10 मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक कुल सक्रिय मामले 12, 647 हो चुके हैं, कुल रिकवरी 6,48, 674 और संक्रमण दर 4.48 फीसदी है। अब तक कुल 11,060 मौतें दर्ज की गई हैं। 5 अप्रैल से ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बरगढ़, बोलंगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, नवरंगपुर, कोरापुट और मलकानगिरी में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया है। गाजियाबाद डीएम अजय शंकर पाण्डेय ने शहर को कोरोना से प्रभावित घोषित किया है। यह आदेश. 30 जून 2021 तक लागू रहेगा।
तमिलनाडु में कोरोना के 3,446 नए केस आए, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। वहीं, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 439 नए मामले और 4 मौतें दर्ज की गईं। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 3290 नए मामले सामने आए हैं।. वहीं, हरियाणा के गुरुग्राम में 24 घंटे में 606 संक्रमित मरीज पाए गए हैं।