Advertisement

अमर सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, अस्पताल से ट्वीट कर मांगी अमिताभ बच्चन से माफी

एक समय में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के जिगरी यार रहे और वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने इमोशनल वीडियो जारी...
अमर सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, अस्पताल से ट्वीट कर मांगी अमिताभ बच्चन से माफी

एक समय में बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के जिगरी यार रहे और वरिष्ठ नेता अमर सिंह ने इमोशनल वीडियो जारी कर अमिताभ बच्चन से माफी मांगी है। अमर सिंह ने ये माफी बिग बी पर कि गई अपनी तमाम टिप्पणियों को लेकर मांगी है। इन दिनों अमर सिंह गंभीर रूप से बीमार हैं और इस समय सिंगापुर के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।

आज फिर अमिताभ बच्चन जी ने मेरे पिता जी का स्मरण किया- अमर सिंह

एक वीडियो जारी कर अमर सिंह ने कहा, ‘पिछले दस सालों से मैं बच्चन परिवार से न सिर्फ अलग रहा बल्कि ये भी कोशिश की कि उनके दिल में मेरे लिए नफरत हो, लेकिन आज फिर अमिताभ बच्चन जी ने मेरे पिता जी का स्मरण किया तो मुझे ऐसा लगा की इसी सिंगापुर में दस साल पहले गुर्दे की बीमारी के लिए मैं और अमित जी लगभग दो महीने तक साथ रहे और उसके बाद हमारा और उनका साथ छूट सा गया, लेकिन दस साल बीत जाने पर भी उनकी निरंतरता में कोई बाधा नहीं आई और वह लगातार अनेक अवसरों पर, चाहे मेरा जन्मदिवस हो, या मेरे पिताजी के स्वर्गवास का दिन हो, वह हर दिन को स्मरण करके अपने कर्तव्यों को स्मरण करते रहे हैं।’

अपने ट्वीट में इस बात का किया जिक्र

अमर सिंह को कुछ साल पहले किडनी संबंधित दिक्कत डायग्नोस हुई थी। अमर सिंह ने अपने ट्वीट में जिस बात का जिक्र किया है वो तब की है जब उनमें और बच्चन परिवार के रिश्तों में तल्खी आ गई थी। अमिताभ और अमर सिंह कुछ साल पहले तक बहुत अच्छे दोस्त थे। फिर चीजें काफी ज्यादा खराब हो गई थीं। अमर सिंह ने अपने बयान में कहा कि अमिताभ ने उनके साथ दोस्ती खत्म की है और ये भी कह दिया कि अमिताभ और उनकी पत्नी जया अब अलग-अलग रह रहे हैं।

यहां देखें वीडियो- 

 

मुझे अमिताभ बच्चन के प्रति नर्मी रखनी चाहिए थी- अमर सिंह

अमर सिंह ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने अनावश्यक रूप से ज्यादा शत्रुता दिखाई। 60 से ऊपर जीवन की संध्या होती है और एक बार फिर मैं जिंदगी और मौत की चुनौती के बीच से गुजर रहा हूं। मुझे लगता है कि सार्वजनिक रूप से मुझे अमिताभ बच्चन के प्रति नर्मी रखनी चाहिए थी, क्योंकि वह मुझसे उम्र में बड़े हैं और जो कटु शब्द मैंने बोले हैं, उनके लिए मुझे खेद भी प्रकट कर देना चाहिए।’

2017 में किया था चौंकाने वाला खुलासा

एक समय बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के करीबी दोस्त रहे अमर सिंह ने अमिताभ और जया बच्चन को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए थे। एक टीवी चैनल दिए इंटरव्यू के दौरान अमर सिंह ने कहा था, 'जब मैं अमिताभ बच्चन से मिला था, उससे पहले अमिताभ और जया अलग रह रहे थे। दोनों जनक और प्रतिक्षा बंगले में अलग-अलग रहते थे। लोग देश में हो रहे हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार मानते हैं। मैं जया और ऐश्वर्या राय बच्चन वाले विवाद का भी जिम्मेदार नहीं हूं।'

उस वक्त अमर सिंह को समाजवादी पार्टी में चल रहे विवाद का जिम्मेदार बताया गया था। अपने पर लगाए गए आरोप को स्पष्ट करते हुए अमर सिंह ने कहा था कि मीडिया हर विवाद के लिए मुझे जिम्मेदार बताती है, फिर चाहे वो समाजवादी पार्टी का विवाद हो, अंबानी का हो या बच्चन परिवार का।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad