Advertisement

अमरनाथ मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति से किया बाहर, नदवी पर लगाए थे रिश्वत के आरोप

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व सदस्य मौलाना सलमान हसन नदवी पर घूस और राज्यसभा सीट ...
अमरनाथ मिश्रा को मंदिर निर्माण समिति से किया बाहर, नदवी पर लगाए थे रिश्वत के आरोप

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पूर्व सदस्य मौलाना सलमान हसन नदवी पर घूस और राज्यसभा सीट  मांगने का आरोप लगाने वाले अमरनाथ मिश्रा को राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास समिति ने निष्कासित कर दिया है।

समिति के अध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण के मुताबिक, अमर नाथ मिश्रा को न्यास की नीतियों के खिलाफ काम करने के कारण न्यास से निकाला गया है।  मिश्रा राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण न्यास विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है और उन्होंने बिना राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण न्यास की सहमति के गैर जरूरी बयान दिए जिसका न्यास से कोई लेना देना नहीं है।

उधर, अमर नाथ मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि हम सौदेबाजी करने के पक्ष में नहीं है। राम की सेवा करने से हमें कौन रोकेगा। आर्ट ऑफ लिविंग कैसे रोक लेगी। यह सब सौदेबाज लोग हैं। बता दें कि अमरनाथ मिश्रा ने सलमान नदवी पर अलग मंदिर के निर्माण के लिए दो सौ बीघा जमीन, घूस और राज्यसभा सीट मांगने का आरोप लगाया था। इसे लेकर राजनैतिक सरगर्मियों तेज हो गई थीं। इसके बाद मंदिर निर्माण समिति न्यास ने मिश्रा के खिलाफ यह फैसला लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad