जम्मू-कश्मीर में वार्षिक अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून से शुरू होगी।52 दिनों तक चलने वाली यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल को खोला जाएगा।
अमरनाथजी श्राइन बोर्ड ने एक बयान में कहा है, "श्री अमरनाथजी यात्रा 2024 29 जून से शुरू होगी और 19 अगस्त को समाप्त होगी। अग्रिम पंजीकरण 15 अप्रैल 2024 से शुरू होगा।" दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे अमरनाथ मंदिर की वार्षिक तीर्थयात्रा 29 जून से शुरू होगी।
वार्षिक यात्रा दो मार्गों से होती है - अनंतनाग जिले में पारंपरिक 48 किलोमीटर लंबा नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर छोटा लेकिन तीव्र बालटाल मार्ग।
भारतीय साहित्य और संस्कृति में हिमालय के अमरनाथ की महिमा काफी पुरानी और पावन है। इस पर्वतीय शिखर के पास स्थित अमरनाथ गुफा, जिसमें लगभग 5000 वर्ष पुरानी शिवलिंग का वास है, जो कि हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है। इस जगह पर हर साल लाखों भक्त अमरनाथ यात्रा करते हैं।