भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सात सीटों पर विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव आयोग के अनुसार, उपचुनाव 5 सितंबर को होंगे और वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी। विधायकों की मृत्यु या इस्तीफे के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया है।
चुनाव आयोग के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अगस्त है और जांच 18 अगस्त को होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। जिन सीटों पर उपचुनाव होगा उसमें डुमरी (झारखंड), पुथुपल्ली (केरल), बॉक्सनगर (त्रिपुरा), धनपुर (त्रिपुरा), धूपगुड़ी (पश्चिम बंगाल), घोसी (उत्तर प्रदेश) और बागेश्वर (उत्तराखंड) शामिल है। उत्तराखंड में बागेश्वर और पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं।
विधायकों के निधन के कारण पांच निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है जिसमे डुमरी: जगरनाथ महतो; पुथुपल्ली: ओमन चांडी; बॉक्सनगर: समसुल हक; धुपगुड़ी: बिष्णु पद रे; बागेश्वर: चंदन राम दास शामिल है जबकि धनपुर और घोसी में क्रमश: प्रतिमा भौमिक और दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण उपचुनाव जरूरी हो गया है।