दशहरा के मौके पर शुक्रवार को देशभर में जहां रावण दहन कर खुशियां मनाई गईं लेकिन अमृतसर में 'रावण' की मौत से लोग गमगीन हैं। दरअसल, रेल हादसे में जिन 70 लोगों की मौत हुई है उन में से एक व्यक्ति ऐसा भी है जो शहर की रामलीला में रावण का किरदार निभाते थे।
शुक्रवार को यह हादसा अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास हुआ है। यह हादसा जिस वक्त हुआ, उस समय वहां रावण दहन देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई थी।
बहू के लिए नौकरी की मांग
दलबीर ने इलाके की एक रामलीला में रावण का किरदार निभाया था। रावण दहन के दौरान वह पटरी पर खड़े होकर नजारा देख रहा था। इसी दौरान तेज गति से आई ट्रेन ने कई लोगों के साथ उसे भी अपनी चपेट में ले लिया और हादसे में उसकी मौत हो गई।
इस हादसे के बाद से दलबीर की पत्नी और उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। दलबीर की मां ने कहा है, ‘मैं यह सरकार से अनुरोध करती हूं कि वे हमारी बहू को नौकरी दे। उसकी आठ महीने की बेटी भी है।‘
 
                                                 
                             
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    