Advertisement

जिग्नेश मेवाणी के क्राउड फंडिंग कैंपेन में अरुंधति रॉय ने दिए 3 लाख रुपए

गुजरात में दलित आंदोलन के चहरे जिग्नेश मेवाणी के आंदोलन को बुकर प्राइज विजेता लेखिका अरुंधति रॉय ने...
जिग्नेश मेवाणी के क्राउड फंडिंग कैंपेन में अरुंधति रॉय ने दिए 3 लाख रुपए

गुजरात में दलित आंदोलन के चहरे जिग्नेश मेवाणी के आंदोलन को बुकर प्राइज विजेता लेखिका अरुंधति रॉय ने तीन लाख रुपए दिए हैं ताकि वह चुनाव प्रचार में स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में प्रचार कर सकें। हाल ही में अरुंधति रॉय का नया उपन्यास 'मिनिस्ट्री ऑफ अटमोस्ट हैप्पीनेस' चर्चा में रहा था।

मेवाणी ने अरुंधति रॉय को आंदोलन में योगदान देने के लिए धन्यवाद किया।

वहीं अरुंधति रॉय ने आउटलुक को बताया  "मैं उनके कई समर्थकों में से एक हूं। मैंने उनके अभियान में योगदान दिया क्योंकि मेरा मानना है कि जिग्नेश मेवाणी मुख्यधारा की भारतीय राजनीति में एक तरह की सफलता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके पास एक विजन और विश्वास है और हमें जिस दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है, उसके बारे में उनके पास एक वास्तविक, बहुआयामी समझ है।"

दलित नेता मेवाणी कांग्रेस के बाहरी समर्थन के साथ एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में बनासकांठा जिले की वडगाम (एससी) सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसके लिए वह क्राउडफंडिंग कर रहे हैं। अपनी अपील में वे कहते हैं कि उनका आंदोलन गुजरात के दलितों को भीड़-शासन के विरुद्ध प्रेरित करने के लिए है।

उनकी इस फंड इकट्ठा करने की मुहिम का नाम  'जनता की लड़ाई, जनता के पैसे से' है। मेवाणी का कहना है कि वह 'स्वायत्तता और आंदोलन की पूरी आजादी' बनाए रखने के लिए राजनीतिक और कॉर्पोरेट फंडिंग से दूर रहेंगे।

फंड रेजिंग वेबसाइट के मुताबिक, मेवाणी ने पहले ही एक हफ्ते में 5,50,000 रुपए जुटाए हैं, जिनमें से 3,00,000 रुपयों का योगदान अरुंधति रॉय द्वारा किया गया है।

दलित अधिकारों की मजबूती से वकालत करने वाली रॉय भाजपा की आलोचक हैं।  भाजपा ने उन पर 'राष्ट्र विरोधी' होने का आरोप लगाया था। रॉय ने आरोप लगाया था कि भाजपा हिंदू राष्ट्रवाद के नाम पर ब्राह्मणवाद को बढ़ावा दे रही है और उन्होंने कहा था कि इस समय अल्पसंख्यक डर में जी रहे हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad