Advertisement

व‌िज्ञान एवं प्रौद्योग‌िक‌ी शोधकर्ताओं के ल‌िए पुरस्कार की घोषणा

केंद्र सरकार के व‌िज्ञान एवं प्रौद्योग‌िक‌ी व‌िभाग (डीएसटी) ने शोधकर्ताओं के ल‌िए पुरस्कारों...
व‌िज्ञान एवं प्रौद्योग‌िक‌ी शोधकर्ताओं के ल‌िए पुरस्कार की घोषणा

केंद्र सरकार के व‌िज्ञान एवं प्रौद्योग‌िक‌ी व‌िभाग (डीएसटी) ने शोधकर्ताओं के ल‌िए पुरस्कारों की घोषणा की है। इसके साथ ही व‌िज्ञान और प्रौद्योग‌िकी के क‌िसी भी व‌िषय में पीएचडी या पीडीएफ कर रहे शोधार्थ‌ियों से आवेदन मांगे हैं।

ये शोधार्थी भेज सकते हैं लेख

डीएसटी ने देश में चल रहे वैज्ञान‌िक शोधों की जानकारी का प्रसार करने के ल‌िए रोचक और व‌िज्ञान एवं प्रौद्योग‌िक‌ी और इनोवेशन की सूचना सीधी-सरल भाषा में देने वाले लेख मांगे हैं। इसका उद्देश्य व‌िज्ञान का अच्छा माहौल बनाना और समाज में वैज्ञान‌िक दृष्ट‌िकोण का व‌िकास करना है। व‌िभाग ने पीएचडी और पीडीएफ (पोस्ट डॉक्टोरल फैलो) कर रहे शोधार्थ‌ियों से आवेदन मंगाए हैं।

पुरस्कार में म‌िलेगी इतनी राश‌ि

व‌िभाग की योजना के तहत पीएचडी शोधार्थ‌ियों में चुने गए प्रथम पुरस्कार व‌िजेता को एक लाख रुपये द‌िए जाएंगे। दूसरा पुरस्कार जीतने वाले को 50,000 और तीसरा पुरस्कार जीतने वाले को 25,000 रुपये द‌िए जाएंगे। इसके अलावा 100 अन्य चयन‌ित शोधार्थ‌ियों को 10,000-10,000 रुपये द‌िए जाएंगे। पीडीएफ शोधार्थ‌ियों में से चुने गए एक उत्कृष्ट लेख के ल‌िए एक लाख रुपये द‌िए जाएंगे। 20 चयन‌ित प्रव‌िष्ट‌ियों को 10,000-10,000 रुपये द‌िए जाएंगे। इसके ल‌िए शोधार्थी 30 स‌ितंबर तक आवेदन भेज सकते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad