उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में शुक्रवार को बाढ़ के पानी में नहाते समय तीन लड़के डूब गये। दिल्ली में बाढ़ से होने वाली ये पहली मौतें हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जहांगीरपुरी एच-ब्लॉक के रहने वाले सभी लड़कों की उम्र 10 से 12 साल के बीच थी। मुकुंदपुर में एक मैदान में बारिश का पानी भरा गया था जिसमें ये बच्चे नहाने गए थे। डूब रहे बच्चों को बचाने के लिए एक कॉन्स्टेबल पानी में कूद भी गया था लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो गई।
अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक, दोपहर 2:25 बजे घटना की जानकारी मिलने के बाद एक दमकल गाड़ी को मौके पर भेजा गया। दिल्ली सरकार के मुताबिक, बाढ़ से निपटने के लिए सभी संबंधित जिला मजिस्ट्रेट, सिंचाई विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन, दिल्ली पुलिस और अन्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं। एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई हैं. अब तक 4346 लोगों और 179 पशुधन को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। ये इलाके पूरी तरह से खाली करा लिए गए हैं।
16 जुलाई तक दिल्ली में सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े सभी सरकारी कार्यालय रविवार तक बंद रहेंगे। कर्मचारी घर से काम कर करेंगे। निजी कार्यालयों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।