फेसबुक डेटा लीक करने और उसके गलत इस्तेमाल की आरोपी कंपनी कैंब्रिज ऐनालिटिका से कांग्रेस राहुल गांधी और कांग्रेस का संबंध जोड़ने को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर केंद्र की बीजेपी सरकार हमला बोला है। सुरजेवाला ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की तुलना एडोल्फ हिटलर के करीबी और उसके लिए प्रोपेगेंडा करने वाले पॉल जोसेफ गोबेल्स से की है। गोबेल्स को हिटलर के पक्ष में प्रोपेगेंडा करने और विरोधियों के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए जाना जाता है।
सुरजेवाला ने गुरुवार को कहा कि रविशंकर प्रसाद जिस तरह से फेसबुक डाटा लीक मामले में कांग्रेस का नाम उछाल रहे हैं, उसमें कोई सच नहीं है। सुरजेवाला ने कहा कि हिटलर के पास गोएबल्स नाम का सहयोगी था, मोदी जी के पास रविशंकर प्रसाद हैं। बीजेपी सरकार फेक न्यूज की निर्माता बन गई है। जो सबसे बड़े डेटा चोर हैं वही सबसे ज्यादा शोर मचा रहे हैं।
Hitler had an associate called Goebbels, Modi ji has an associate called Ravi Shankar Prasad. BJP Govt has become a manufacturer of fake news. Sabse bade data chor macha rahe hain sabse zyada shor: RS Surjewala,Congress #CambridgeAnalytics pic.twitter.com/bjPTn7oPuG
— ANI (@ANI) March 22, 2018
भाजपा के पास है फर्जी खबरें बनाने की फैक्ट्री
इससे पहले बुधवार को बीजेपी की तरफ से इस मामले को राहुल गांधी और कांग्रेस से जोड़ने को लेकर कानून रविशंकर प्रसाद पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने हमला बोला था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बयान पर कहा था कि भाजपा की फर्जी खबरें बनाने की फैक्ट्री ने आज एक और फर्जी मसाला तैयार किया है। उन्होंने कहा था कि ये लोग हर रोज गलत बयान देते हैं और झूठे एंजेडे तैयार करते हैं, ये भाजपा और रविशंकर प्रसाद का चरित्र है।
सुरजेवाला ने बुधवार को कहा था कि कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी ने कभी भी कैंब्रिज ऐनालिटिका नाम की कंपनी की कोई सर्विस नहीं ली है। कानून मंत्री सिर्फ और सिर्फ झूठ फैला रहे हैं।
रणदीप ने कहा था कि कैंब्रिज ऐनालिटिका की वेबसाइट दिखाती है कि इसकी सर्विस 2010 में भाजपा और जदयू ने ली। इस कंपनी की भारतीय सहयोगी ओवलीन बिजनेस इंटेलीजेंस भाजपा के सहयोगी एमपी के बेटे चलाते हैं और इस कंपनी की सेवाएं 2009 में राजनाथ सिंह ने लीं।
रविशंकर ने लगाए थे आरोप
रविशंकर प्रसाद ने रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि क्या कांग्रेस पार्टी डेटा में छेड़छाड़ और डेटा चोरी कर चुनाव जीत सकती है? राहुल गांधी को बताना चाहिए कि कैंब्रिज ऐनालिटिका का उनके प्रोफाइल में क्या रोल है?
जुकरबर्ग ने मानी गलती
गौरतलब है कि फेसबुक पर करीब 5 करोड़ यूजर्स की जानकारियां लीक कर डेटा फर्म कैंब्रिज ऐनालिटिका को फायदा पहुंचने का आरोप लग रहा है। हालांकि आज यानी गुरुवार को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कैम्ब्रिज एनालिटिका मामले में अपनी गलती मानते हुए फेसबुक पर पोस्ट लिखा है। उन्होंने माना है कि फेसबुक लोगों की निजी जानकारियों को सुरक्षित नहीं रख पाया। हालांकि उन्होंने आगे ऐसा ना होने की उम्मीद जताते हुए फेसबुक में कई बड़े बदलाव करने की बात भी कही है।