जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में आज बड़ा हादसा हुआ है। आईटीबीपी जवानों को लेकर जा रही बस चंदनवाड़ी इलाके की खाई में गिर गई। हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई है और कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को इलाज के लिए श्रीनगर स्थित आर्मी हॉस्पिटल में एयरलिफ्ट किया जा रहा है।
इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बस में 39 जवान सवार थे। इनमें 37 आईटीबीपी के थे और 2 जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान थे। बस का ब्रेक फेल होने के चलते यह हादसा हुआ।
Pahalgam, J&K | Six ITBP personnel have lost their lives, while several other personnel received injuries, who are being airlifted to Army hospital, Srinagar for treatment: Police
A bus carrying 37 ITBP personnel and two J&K Police personnel fell into riverbed in Pahalgam today pic.twitter.com/lVhNooPzlT
— ANI (@ANI) August 16, 2022
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बीते हफ्ते एक मिनी बस के सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई थी, जिसमें 18 लोग घायल हो गए थे। बस में सवार व्यक्तियों में ज्यादातर छात्र थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मिनी बस बरमीन से उधमपुर की ओर जा रही थी और तभी अचानक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस घोरडी गांव के पास खाई में गिर गई।