Advertisement

यूनाइटेड बैंक की पूर्व चेयरमैन अर्चना के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

यूनाइटेड बैंक की पूर्व चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अर्चना भार्गव के खिलाफ CBI ने एफआईआर दर्ज की है।...
यूनाइटेड बैंक की पूर्व चेयरमैन अर्चना के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR

यूनाइटेड बैंक की पूर्व चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर अर्चना भार्गव के खिलाफ CBI ने एफआईआर दर्ज की है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन पर आय से अधिक 3.5 करोड़ की संपत्ति जमा करने का आरोप है।

इससे पहले सीबीआई ने सितंबर 2016 में अर्चना भार्गव और दो कंपनियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। उस दौरान सीबीआई ने अर्चना भार्गव और उनके परिवार के सदस्यों के नाम पर नकदी, ज्वेलरी और 10 करोड़ से अधिक का इंवेस्टमेंट बरामद किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad