सीबीआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। आरोप है कि अमेरिका की भारत में सहायक कंपनी सीडीएम स्मिथ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और इसके अफसरों ने विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए एऩएचएआई के अफसरों को 1.18 मिलियन अमेरीकी डॉलर की रिश्वत दी थी।
CBI registers FIR against unknown officials of National Highways Authority of India (NHAI), CDM Smith India Private Ltd. and its officials for alleged bribery of USD 1.18 million for awarding various projects.
— ANI (@ANI) February 10, 2018
पिछले साल एऩएचएआई ने अमेरिका की कंपनी सीडीएम स्मिथ से संबंधित रिपोर्ट आने के बाद आंतरिक जांच शुरू कर दी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि सीडीएम स्मिथ ने माना कि 2011 और 2015 के बीच उसने एनएचएआई अफसरों को रिश्वत दी थी। अमेरिकी न्याय विभाग की अपराध शाखा ने बताया था कि बोस्टन स्थित कंपनी ने भारत में सरकारी कर्मचारियों को करीब 1.18 मिलियन डालर की रिश्वत दी थी। इस काम में कंपनी ने अपने कर्मचारियों, एजेंटों और भारत में उसकी सहायक सीडीएम इंडिया कंपनी का सहारा लिया था। यह रिश्वत राजमार्ग निमार्ण निगरानी एवं डिजाइन ठेकों और जल परियोजना ठेके के बदले दी गई थी। यह मामला सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि रिश्तव लेने में दोषी पाए गए अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।