शनिवार को शुरू हुए गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच 10 जनपथ के बाहर जश्न का माहौल है। दरअसल, आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन है। इस खास दिन को लोग 10 जनपथ के बाहर पटाखे फोड़कर और तमाम अन्य तरीकों से उनके जन्मदिन का उल्लास मना रहे हैं और बधाई दे रहे हैं।
आज सोनिया गांधी 71 साल की हो गईं। इस बीच गुजरात चुनाव के प्रचार में व्यस्त कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने दिल्ली पहुंचे हैं। आज 9 दिसंबर को ही गुजरात में प्रथम चरण का चुनाव है। उत्तर गुजरात में आज से ही राहुल का दौरा भी शुरू हो रहा है इसलिए राहुल कुछ घंटों के लिए सोनिया के जन्मदिन के लिए वडोदरा से दिल्ली पहुंचे हैं। सोनिया के बर्थ डे पर पार्टी कार्यालय को खूब सजाया गया है।
Compassionate, hardworking, selfless. Calm and composed, yet dignified and strong. A force for empowerment against all odds. A mother, a leader, a friend. Wishing Congress President Sonia Gandhi a very happy birthday. #HappyBirthdaySoniaGandhi pic.twitter.com/thFnBtefiT
— Congress (@INCIndia) December 9, 2017
इन नेताओं ने दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी समेत कई और बड़े नेताओं ने ट्वीट कर बधाई दी। पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की श्ाुभ्ाकामना की।
Birthday greetings to Congress President Smt. Sonia Gandhi. I pray for her long life and good health.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2017
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी ट्वीट करके सोनिया गांधी को बधाई दी और कहा, समर्पण, त्याग, बलिदान व विषम परिस्थितियों में असीम साहस का परिचय देने वाली मैडम श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
समर्पण,त्याग,बलिदान व विषम परिस्थितियों में असीम साहस का परिचय देने वाली मैडम श्रीमती सोनिया गांधी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनायें। #SoniaGandhi
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 9, 2017
Celebrations outside 10 Janpath on Congress President #SoniaGandhi's birthday. She turns 71 today pic.twitter.com/QmBxpiHUGh
— ANI (@ANI) December 9, 2017
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी जन्मदिन की शुभकामनाएं ट्वीट के जरिए दीं। उन्होंने
अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
I extend my warm Birthday greetings to the Congress President Smt #SoniaGandhi ji. I wish her a healthy, happy and a long life.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 9, 2017
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
बीजेपी सांसद और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’श्रीमती सोनिया गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके स्वस्थ्, शांतिपूर्ण, सफल, समृद्ध और फलदायी जीवन की कामना करता हूं। जय हिन्द!
Here's wishing Mrs. Sonia Gandhi a very happy birthday and many more years of healthy, peaceful, successful, prosperous and fruitful life ahead. Jai Hind!
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) December 9, 2017
सोनिया गांधी के दामाद रोबर्ट वाड्रा ने सोनिया के साथ अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, ‘हैप्पी बर्थ डे. सासू मां, आपने मुझे हमेशा अच्छी सलाह, बिना शर्त प्रेम और स्नेह दिया है। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी औऱ शांति की कामना करता हूं। ये साल अापका सबसे शानदार साल हो।’
My best wishes to Sonia Gandhi ji on her birthday