कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 57.42 पर पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में 13012 मरीज ठीक हुए हैं. अभी तक कुल 2,71,696 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं. केंद्र सरकार की ओर से एक दल देश के तीन राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगा और इन राज्यों में कोरोना वायरस से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का जायजा लेगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 16,922 नए मामले सामने आए हैं और 418 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,73,105 हो गई है, जिनमें से 1,86,514 सक्रिय मामले हैं, 2,71,696 लोग ठीक हो चुके हैं. अब तक 14,894 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों के साथ समन्वय करेगा दल
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में एक केंद्रीय दल 26-29 जून को गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा करेगा। यह दल राज्य के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगा और कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए चल रहे प्रयासों को मजबूत करने के लिए उनके साथ समन्वय करेगा।
इन राज्यों में बढ़ रह हैं कोरोना के मामले
महाराष्ट्र देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। अभी तक कोरोना के एक लाख 42 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 62,353 सक्रिय मामले हैं। यहां कोरोना से अभी तक 6,739 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात की बात करें तो यहां अभी तक कोरोना के 29 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 6,169 मामले सक्रिय हैं। यहां इसके चलते अभी तक 1736 लोगों की मौत हुई है। तेलंगाना में इसके 10,444 मामले मिले हैं, जिनमें 5,760 सक्रिय हैं। यहां कोरोना से अभी तक 225 लोगों की मौत हुई है।