Advertisement

छत्तीसगढ़ ने जीता साक्षरता का राष्ट्रीय पुरस्कार

छत्तीसगढ़ को साक्षरता के क्षेत्र में सर्वोच्च राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में इस महीने की आठ तारीख को आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्य साक्षरता मिशन को साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगे।
छत्तीसगढ़ ने जीता साक्षरता का राष्ट्रीय पुरस्कार

इस अवसर पर साक्षरता अभियान में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए राष्ट्रपति के हाथों राज्य के आदिवासी बहुल सरगुजा जिले को और इस अभियान में अकादमिक समर्थन देने वाली संस्था राज्य संसाधन केंद्र रायपुर को भी सम्मानित किया जाएगा।

राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि नई दिल्ली में होने वाले सम्मान समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर सहित राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और यूनेस्को के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री रमन सिंह और स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ को वर्ष 2016 के साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित होने पर प्रदेशवासियों को और साक्षरता अभियान से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और स्कूल शिक्षा मंत्री ने सरगुजा जिले को और राज्य संसाधन केंद्र रायपुर को भी इस उपलब्धि के लिए साधुवाद दिया है। छत्तीसगढ़ राज्य को वर्ष 2013 में भी साक्षर भारत राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होने का गौरव मिला था। यह पुरस्कार पूरे देश से एक राज्य तथा दो जिलों और तीन ग्राम पंचायतों को दिया जाता है। छत्तीसगढ़ में साक्षर भारत अभियान के तहत 27 में से 23 जिलों में 33 लाख निरक्षरों को चिन्हित कर अब तक लगभग 28 लाख लोगों को साक्षर बनाया जा चुका है।

एजेंसी भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad