Advertisement

जुबिन की अंत्येष्टि की योजना को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत आज शाह से करेंगे मुलाकात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह गायक जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार की योजना...
जुबिन की अंत्येष्टि की योजना को अंतिम रूप देने के लिए मुख्यमंत्री हिमंत आज शाह से करेंगे मुलाकात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह गायक जुबिन गर्ग के अंतिम संस्कार की योजना को अंतिम रूप देने के लिए रविवार सुबह नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।

जुबिन की शुक्रवार को सिंगापुर में “बिना जीवनरक्षक जैकेट के समुद्र में तैरते समय” मौत हो गई थी।

शर्मा गायक का पार्थिव शरीर लेने के लिए शनिवार शाम गुवाहाटी से दिल्ली पहुंचे। जुबिन का पार्थिव शरीर मध्य रात्रि के आसपास सिंगापुर से भारत लाया जाएगा। शर्मा के राष्ट्रीय राजधानी में गायक का पार्थिव शरीर प्राप्त करने और फिर उसे गुवाहाटी लेकर जाने की खबरें थीं।

हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्गेरिटा अब चार्टर्ड विमान से जुबिन का शव गुवाहाटी लेकर जाएंगे।

शर्मा ने कहा कि गायक के पार्थिव शरीर को मध्य रात्रि के आसपास इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा कि “पार्थिव शरीर को घरेलू टर्मिनल तक पहुंचाने में कुछ समय लगेगा” और हमें उम्मीद है कि विमान देर रात दो बजे के आसपास दिल्ली से उड़ान भरेगा।

‍शर्मा ने कहा, “मैं उनका पार्थिव शरीर प्राप्त करने के लिए हवाई अड्डे पर जाऊंगा, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा और यह सुनिश्चित करूंगा कि औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी हो जाएं, ताकि जुबिन का पार्थिव शरीर बिना किसी देरी के घर ले जाया जा सके।” उन्होंने कहा कि वह रविवार दोपहर गुवाहाटी रवाना होने से पहले जुबिन के अंतिम संस्कार की योजना पर चर्चा करने के लिए शाह से मिलेंगे।

शर्मा ने कहा, “अंतिम संस्कार की योजना को अंतिम रूप देने के लिए शाम छह बजे गुवाहाटी में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक होगी।”

जुबिन की पत्नी गरिमा सैकिया गर्ग की जनता से गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के प्रति दुर्भावना न रखने और उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को वापस लेने की अपील के संबंध में शर्मा ने कहा, “मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं, लेकिन कानून अपना काम करेगा, क्योंकि राज्य के लोगों को यह जानने का अधिकार है कि गायक के अंतिम पलों में उनके साथ क्या हुआ था।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि जुबिन के मैनेजर उनके साथ थे और पुलिस को उनसे तथा उन लोगों से भी पूछताछ करनी होगी, जो गायक की मौत के समय उनके साथ थे।

शर्मा ने लोगों से शांति बनाए रखने और ऐसी स्थिति पैदा न करने की अपील की, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटे। उन्होंने कहा, “आइए हम सभी उन्हें गरिमा और सम्मान के साथ अंतिम विदाई दें, जिसके वे हकदार हैं।”

शर्मा ने कहा कि गायक का पार्थिव शरीर उनके आवास से अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (जिसे पहले सरुसजाई स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नाम से जाना जाता था) ले जाए जाने के बाद लोग रविवार को सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad