Advertisement

नए फीचर्स के साथ सुप्रीम कोर्ट ने लांच किया मोबाइल एप 2.0 , जानिए इसकी खास बातें

एडवांस होती जा रही दुनिया में सुप्रीम कोर्ट भी तेज रफ्तार से अपग्रेड हो रहा है। कोरोना महामारी के बाद...
नए फीचर्स के साथ सुप्रीम कोर्ट ने लांच किया मोबाइल एप 2.0 , जानिए इसकी खास बातें

एडवांस होती जा रही दुनिया में सुप्रीम कोर्ट भी तेज रफ्तार से अपग्रेड हो रहा है। कोरोना महामारी के बाद लगभग सभी कार्य ऑनलाइन भी हो रहे हैं। इस बीच, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने एलान किया कि अतिरिक्त सुविधाओं के साथ सुप्रीम कोर्ट का मोबाइल ऐप 2.0 तैयार है और उसको जल्द ही लॉन्च कर अधिकारियों और सरकारी विभागों के लिए अपडेट कर दिया जाएगा।

बता दें कि यह एप कोरोना महामारी के दौरान तत्कालीन सीजेआई एनवी रमना ने कुछ मीडियाकर्मियों को अदालती कार्यवाही को आसानी से वर्चुअली देख पाने के लिए लॉन्च किया था। सीजेआई ने बताया कि एप के नए वर्जन से सरकारी विभाग अब अपने लंबित मामलों को देख सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा की यह एप सभी कानूनी कार्यों को सक्षम करेगा जिससे अधिकारी और सरकारी विभाग अपने मामलों को ट्रैक कर सकेंगे। सीजेआई ने बताया कि एप 2.0 एक घंटे में गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा। हालांकि आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप में एक सप्ताह का समय लग सकता है ।

सीजेआई ने कहा कि इस बार हमने एक अतिरिक्त सुविधा दी है जिससे सभी विधि अधिकारी वास्तविक समय में अपनी पहुँच प्राप्त कर सकते हैं। सभी सरकारी विभाग अपने लंबित मामलों कीआसानी से जाँच कर सकते हैं।

इस एप में क्या है खास?

बता दें कि यह एप वकीलों और अधिवक्ताओं के रिकॉर्ड, अदालती कार्यवाही आदि के अलावा, केंद्र सरकार के विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय विभाग के नोडल अधिकारी सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने मामलों, उनकी स्थिति, कोर्ट या विभाग के आदेशों, निर्णय और दायर किए गए किसी भी विविध दस्तावेज आदि को देख सकते हैं। हालांकि यह एप अभी आम नागरिकों के लिए इस्तेमाल के लिए नहीं है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad