Advertisement

दिल्ली एम्स में लालू प्रसाद से मिले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत खराब होने की सूचनाओं...
दिल्ली एम्स में लालू प्रसाद से मिले कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत खराब होने की सूचनाओं के बीच उनसे मुलाकात की। लालू प्रसाद का हालचाल जानने के लिए राहुल गांधी दिल्ली एम्‍स पहुंचे, जहां करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं ने बातचीत की।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान लालू यादव के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना करने के साथ ही राहुल ने राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। राहुल गांधी से पहले इससे पहले दिल्ली एम्स जाकर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और दूसरे नेता भी लालू प्रसाद से मुलाकात कर चुके हैं।

गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। ऐसे में इस मुलाकात से राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad