कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबियत खराब होने की सूचनाओं के बीच उनसे मुलाकात की। लालू प्रसाद का हालचाल जानने के लिए राहुल गांधी दिल्ली एम्स पहुंचे, जहां करीब आधे घंटे तक दोनों नेताओं ने बातचीत की।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुलाकात के दौरान लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना करने के साथ ही राहुल ने राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा की। राहुल गांधी से पहले इससे पहले दिल्ली एम्स जाकर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा और दूसरे नेता भी लालू प्रसाद से मुलाकात कर चुके हैं।
गौरतलब है कि रविवार को कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। ऐसे में इस मुलाकात से राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं।
Congress President Rahul Gandhi met RJD Chief Lalu Prasad Yadav at AIIMS in Delhi. pic.twitter.com/glpkGIX5tn
— ANI (@ANI) April 30, 2018