एक बार फिर देश के महानगरों में कोरोना वायरस के मामलों की रफ्तार बढ़ने लगी है। जहां दिल्ली में जहां हर रोज मामले बढ़ रहे हैं तो महाराष्ट्र में हर रोज 2 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को 24 घंटे में दिल्ली में कोविड संक्रमण के 735 केस दर्ज किए गए हैं जबकि कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई। अब दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 4.35 फीसदी हो गई है।
पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 556 लोग ठीक हुए हैं और किसी की भी मौत नहीं हुई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में दिल्ली में कोरोना के 2,247 एक्टिव केस हैं, वहीं मृत्यु दर 4.11 प्रतिशत रही। अभी तक 19,12,063 केस सामने आए हैं. जबकि 18,83,598 मरीज ठीक हो गए हैं। राजधानी में अभी तक 26,218 मरीजों की मौत हुई है।इससे पहले 11 जून को कोविड के 795 मरीज मिले थे।
महाराष्ट्र रविवार को 2,946 नए मामले सामने आए, जबकि 1,432 मरीज ठीक हुए हैं.। आज कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है। राज्य में 16,370 एक्टिव केस हैं। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 79,10,577 हो गई और मृतकों की तादाद 1,47,870 तक पहुंच गई है। मुंबई शहर में संक्रमण के 1,803 मामले सामने आए हैं। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 16,370 है।
इस बीच, देश में कोविड-19 संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है। शनिवार को नए मामलों की संख्या 8 हजार के आंकड़े को पार कर गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 8,329 नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं, जो कि कल की तुलना में 745 ज्यादा हैं। देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्यों को सलाह दी गई है कि वो कोविड टेस्टिंग बढ़ाएं। साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों और लोकल क्लस्टर के सैंपल भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं।