Advertisement

दिल्ली में फिर कोरोना के मामले हो रहे हैं बेकाबू; 24 घंटे में आए 1204 नए केस, पॉजिटिविटी रेट हुआ 4.64 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहा कोविड-19 के 1,204 नए केस...
दिल्ली में फिर कोरोना के मामले हो रहे हैं बेकाबू; 24 घंटे में आए 1204 नए केस, पॉजिटिविटी रेट हुआ 4.64 प्रतिशत

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यहा कोविड-19 के 1,204 नए केस दर्ज किए गए हैं। वहीं एक शख्स की कोरोना से मौत भी हुई है। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली का   हो गया है। मामले बढ़ने के बीच दिल्ली सरकार भी अलर्ट हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के नए मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1011 मामले सामने आए थे। यानि 200 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 863 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.।

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों संख्या 4,508 पहुंच गई है। फिलहाल राजधानी में 3190 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 114 कोविड-19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 39 आईसीयू में हैं और इतने ही ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। चार कोरोना मरीज ऐसे हैं जो अभी वेंटिलेटर पर हैं।

दिल्ली सरकार ने कहा है कि डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में 9378 बेड हैं. इनमें 9248 बेड खाली ही हैं।. सिर्फ 130 बेड पर मरीज हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड सेंटर की सभी सीटें अभी खाली हैं। पिछले 24 घंटों में 15027 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया जबकि 10936 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया। दिल्ली में अब तक 3.77 करोड़ कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं।

सरकार ने तय किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने समेत अन्य कोविड अनुकूल व्यवहारों के अनुपालन के लिए अभियान तेज किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के 11 जिलों में इस तरह के नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए अभी तक 70 से अधिक टीम बनाई गई हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad