Advertisement

दिल्ली में कोरोना के मामलों में इज़ाफा, 5 महीने बाद सबसे ज्यादा मामले, 24 घंटे में आए 107 नए केस; 1 की मौत

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है। रविवार को कोरोना के 107 नए मामले...
दिल्ली में कोरोना के मामलों में इज़ाफा, 5 महीने बाद सबसे ज्यादा मामले, 24 घंटे में आए 107 नए केस; 1 की मौत

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है। रविवार को कोरोना के 107 नए मामले आए, जो 27 जून के बाद से करीब 5 महीने में सबसे ज्यादा है।  गत 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 0.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है। इससे पहले 8 जुलाई को 93 केस आए थे और 30 जून को पॉजिटिविटी दर 0.15 फीसदी थी। कोरोना के कारण अब तक 25,100 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 27 जून को कोविड-19 के 256 मामले आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी जबकि शनिवार को 86 और शक्रवार को 69 नए मरीज सामने आए थे। दिसंबर महीने में अब तक तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में कोरोना के नवंबर, अक्टूबर और सितंबर में क्रमश: सात, चार और पांच मरीजों की जान गई थी।

दिल्ली में संक्रमण के मामलों में वृद्धि वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दहशथ का माहौल है। दिल्ली में शुक्रवार को ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 12 थी, जो अब बढ़कर 22 हो गई है। ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने तीन निजी अस्पतालों को जोखिम वाले देशों से आने वाले मरीजों के लिए आइसोलेशन स्थापित करने का निर्देश दिया है। दिल्ली में अब तक 14,42,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14.16 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। दिल्ली में वर्तमान में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 135 हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad