बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड (बीई) की कोरोना वैक्सीन कोरबेवैक्स को आपातकालीन इस्तेमाल की डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी है। अब कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके 18 साल और इससे अधिक उम्र के लोग अब कोरबेवैव्स वैक्सीन कोरोना की बूस्टर डोज के तौर पर ले सकेंगे।
इससे पहले ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने पिछले साल 28 दिसंबर को वयस्कों में आपातकालीन स्थितियों में सीमित उपयोग के लिए और इस साल 9 मार्च को कुछ शर्तों के तहत 12 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के लिए कोवोवैक्स को मंजूरी दी थी। बायोलॉजिकल ई के कोर्बेवैक्स का उपयोग 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए किया जा रहा है।
मई में कंपनी ने निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए माल और सेवा कर सहित, कॉर्बेवैक्स की कीमत 840 रुपये प्रति खुराक से घटाकर 250 रुपये कर दिया था। मार्च में जब भारत में 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू हुआ, तो कॉर्बेवैक्स वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया और सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के लिए इसकी कीमत 145 रुपये तय की गई।